- थानों में अब तक दर्ज हुए 88 मुकदमे, 7 मुकदमे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में

-सीसीटीवी फुटेज और पुराने डाटा को खंगाल रही पुलिस टीमें

DEHRADUN:

गुरुवार तक देहरादून में एटीएम फ्रॉड से सम्बन्धित विभिन्न थानों में 88 मुकदमे, 7 मुकदमे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज किये गये हैं। जिनमें विभिन्न खातों से लगभग फ्0 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। गुरुवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एटीएम फ्रॉड के मामलों को लेकर धोखाधड़ी के मुकदमों की जांच कर रहे सभी अधिकारियों से अब तक की गयी कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट ली।

सभी जगहों पर हो रही तलाशी

बताया गया कि अब तक एटीएम फ्रॉड के मामलों में गठित पुलिस टीमों द्वारा सभी संदिग्ध एटीएम, आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये है। जिनका विश्लेषण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही संदिग्ध एटीएमों के आसपास के पार्किंग स्थलों, धर्मशालाओं, होटलों, इमारतों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जा रहे है। साथ ही सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। संदिग्धों की तलाश हेतु जयपुर तथा दिल्ली गयी टीमों द्वारा दोनों स्थलों से डम्प डाटा संग्रहित कर विश्लेषण किया जा रहा है, साथ ही पूर्व में बाहरी राज्यो में एटीएम फ्रॉड, क्लोनिंग के मामलों में जेल गये अपराधियो के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है।