माइक्रो व मोबाइल एटीएम की सुविधाएं देंगे बैंक

प्रशासन के निर्देश पर मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे 13 एटीएम

ALLAHABAD: आप माघ मेला क्षेत्र में हैं और आपके पास दो हजार की नोट है या फिर रुपए की जरुरत है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। प्रशासन ने इलाके में एटीएम लगाने का निर्णय लिया है। मेला क्षेत्र में कुल 13 एटीएम की व्यवस्था की जा रही है।

प्रशासन ने साधा बैंको से सम्पर्क

मेला प्रशासन ने एटीएम की सुविधा देने के लिए बैंकों से सम्पर्क किया है। बैंकों ने भी सुविधा देने के लिए सहमति दी है। पहले स्नान पर्व से मेला क्षेत्र में एटीएम की सुविधा मिलनी शुरु हो जाएगी। जन सुविधा के लिए तीन मोबाइल एटीएम और दस माइक्रो एटीएम रखे जाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक की ओर से पांच-पांच माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की जाएगी।

मोबाइल एटीएम पर फोकस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के एक-एक मोबाइल एटीएम क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। प्रभारी मेला अधिकारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि कल्पवासियों की दिक्कत को देखते हुए बैंक के अधिकारियों से बात की गई है। मेला अवधि में दस माइक्रो और तीन मोबाइल एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।