एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे लोग

Meerut। अप्रैल के पहले ही दिन शहर के कई एटीएम खाली रहे। जिससे कैश निकालने के लोग एक से दूसरे एटीएम तक भटकते रहे। गौरतलब है कि 29 मार्च से दो अप्रैल तक बैंकों में छुट्टी है, जिस कारण शहर के अधिकतर एटीएम महज शोपीस से बन गए है। दिल्ली रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा का एटीएम बंद मिला। वहीं, एसबीआई के एटीएम में कैश नहीं था। बॉम्बे बाजार स्थित यूको बैंक का एटीएम आउट ऑफ सर्विस मिला। साथ ही आईडीबीआई और यूनियन बैंक के एटीएम बंद मिले।

आजकल कोई भी व्यक्ति जेब में पैसे लेकर नहीं चलता है सभी एटीएम कार्ड लेकर निकलते हैं, जरुरत के अनुसार पैसे निकलते है ऐसे में एटीएम में कैश नहीं होगा तो कैसे काम चलेगा।

चैतन्य सिंह

मैंने यह सोचकर कल पैसे नहीं निकलें कि जब जरूरत होगी तब निकालूंगा। आज कैश की जरूरत है पर एटीएम आकर देखा तो वह खाली है।

अमन जैन

बच्चों की किताबें व ड्रेस खरीदने के लिये कैश की जरूरत थी, एटीएम पर जाकर देखा तो कैश नहीं निकला। जिससे काफी परेशानी हुई है।

देव