patna@inext.co.in

PATNA : बिहार पुलिस के एटीएस ने गुरुवार को पुणे स्थित पिंपरी चिंचवाड़ से सटे चाकण इलाके से आंतकी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिदीन और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश से जुड़े एक और आंतकी शरीयत मंडल को गिरफ्तार किया है. एटीएस को यह सफलता पटना में गिरफ्तार आतंकियों की निशानदेही पर मिली है. शरीयत पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के वाजिदपुर, हासखली का रहने वाला है. पुलिस ने शरीयत से दो मोबाइल, एक माइक्रो एसडी कार्ड जब्त किया है. दरअसल, 25 मार्च को पटना में गिरफ्तार अबु सुल्तान और खैरूल मंडल ने पूछताछ के दौरान शरीयत के बारे में बताया था. पुलिस शरीयत मंडल से पूछताछ कर रही है. शरीयत ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह अबु सुल्तान और खैरूल मंडल के संपर्क में था. यही नहीं, आतंकी संगठन आइएसबीडी के रिक्रूटमैंट कैडर में भी वह शामिल था.