जुआरियों द्वारा किए गए पथराव में चौकी इंचार्ज समेत एक दरोगा और दो सिपाही घायल

चौकी इंचार्ज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जन भर लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

PRAYAGRAJ: जुए के अड्डे पर दबिश देने गई पुलिस पर जुआरियों पर हमला कर दिया। पुलिस टीम को देखते ही जुआरियों ने पथराव शुरू कर दिया। ईट पत्थर लगने से चौकी इंचार्ज पीपल गांव आलोक कुमार पांडेय, दरोगा शिव प्रकाश वर्मा समेत दो सिपाही घायल हो गए। खबर मिलते ही भारी संख्या में पहुंची फोर्स को देख सभी फरार हो गए। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर दर्जन भर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

चार आरोपी अरेस्ट, पूछताछ जारी

धूमनगंज एरिया स्थित भीटी गांव पीपल गांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आता है। बुधवार को चौकी इंचार्ज आलोक कुमार पांडेय को खबर मिली कि भीटी गांव में जुए का अड्डा चल रहा है। कई लोग मौजूदा समय में जुआ खेल भी रहे हैं। जानकारी मिलते ही वह फोर्स के साथ चौकी इंचार्ज मौके के लिए रवाना हो गए। पुलिस टीम को देखते ही जुआरियों ने पथराव शुरू कर दिया। जुआ खेल रहे लोगों द्वारा किए गए पथराव से चौकी इंचार्ज व एक दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए। मालूम चलते ही धूमनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स के पास मौके पहुंचे। भारी संख्या में फोर्स को देख हमलावर फरार हो गए। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। देर शाम मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है।