PRAYAGRAJ: मांडा में जमीन की नापी करवाने गयी पुलिस और प्रशासन की टीम पर पब्लिक ने हमला बोल दिया. इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. बता दें कि यहां जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा है. एसडीएम के आदेश पर लेखपाल-कानूनगो के साथ डिघिया चौकी इंचार्ज दो सिपाहियों को लेकर नेवढि़या गांव में गये थे. नापी के दौरान तारकेश्वर शुक्ला आ गये और नापी का विरोध किया और टीम को घेर लिया. पुलिस और प्रशासन की टीम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.

---

प्रयागराज में इन दिनों टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है. दिन में चलने वाली लू के थपेड़ों ने बचना और बच्चों को बचाना चुनौती है. जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में टाइम पास करने के लिए महिला ने मोबाइल निकाल लिया तो बच्चे को लू न लगे, यह सुनिश्चित करने के बाद अपनी साड़ी के आंचल की छांव उसे दे दी.