हमलावार से पूछतांछ

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों की दौड़ में डोलाल्ड ट्रंप सबसे आगे चल रह हैं। ऐसे में वह हाल ही में ओहियो में अपनी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक श्ाख्स उन पर हमले की कोशिश में उनके करीब जा रहा था। हालांकि कड़ी सुरक्षा के चलते वह बाल-बाल बच गए। वहीं पुलिस ने भी हमला करने वाले शख्स को डोलाल्ड ट्रंप तक पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस हमले के बाद डोलाल्ड ट्रंप को बडी मुश्िकल से भीड़ से बाहर निकाला। वहीं पुलिस गिरफ्तार किए ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप के हमलावार से पूछतांछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है।

शिकागो रैली रद्द हुई

बतातें चलें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की शिकागो रैली में भी हंगामा हुआ था। इस दौरान भारतीय मूल के पत्रकार सोपान देब ने हंगामा किया था। जिसमें पुलिस ने पत्रकार सोपान देब को भी हिरासत में लिया था। वहीं पत्रकार सोपान देब का कहना था कि वह सीबीएस न्यूज के रिपोर्टर हैं। वह ट्रंप की रैली को कवर करने गए थे। यहां पर उनके साथ दुर्व्यव्हार हुआ था। उनको जमीन पर फेंक दिया गया और बिना नोटिस या चेतावनी के हथकड़ी लगा दी गई। हालांकि हंगामें के बाद डोनाल्ड ट्रंप की रैली रद्द हो गई थी। वहीं इस पूरे में डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk