देहरादून,

आयुष्मान भारत योजना के एक साल पूरा होने पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में आयुष्मान भारत पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी को देखते हुए वेडनसडे को अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अध्यक्ष डीके कोटिया व सीईओ अरुणेंद्र सिंह चौहान ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों में लाभार्थियों को योजना की जानकारी व इस योजना द्वारा मिल रही सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाए। जिन लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनने हैं, वह पखवाड़े के दौरान विशेष अभियान में बनाए जाएंगे। जनपद स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक कार्यदल का गठन किया जाए, जो सीएमओ से समन्वय कर आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन करेगा। इस दौरान रैली, प्रभात फेरी व वाकाथॉन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय, ब्लॉक, तहसील व सरकारी अस्पतालों में सीएससी के विशेष शिविर लगाकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणेंद्र चौहान ने बताया कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी योजना के बारे में बताया जाए और लाभार्थियों को कार्ड बनाने के बारे में सीएससी केंद्रों की जानकारी दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी 15 सितंबर को मैदानी क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर दवा पिलाने के दौरान भी आयुष्मान योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए।