Officers का self amendment

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स के प्रेशर में आकर यूनियन के पुराने स्वरूप को तो बहाल कर दिया है, लेकिन इलेक्शन पुराने स्वरूप में कराने को तैयार नहीं हैंलिंगदोह समिति की सिफारिशों को लागू करने के साथ ही ऑफिसर्स ने कुछ सेल्फ एमेंडमेंट भी किए हैंएमेंडमेंट में क्वालिफाईंग स्पीच (दक्षता भाषण) व मशाल जुलूस जैसी सालों पुरानी परंपरा पर ब्रेक लगाने का डिसीजन लिया गया हैजबकि इन एक्टिविटी का विरोध न ही लिंगदोह की सिफारिश में है और न ही यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार किए गए रेगुलेशन में है.

 इनके हैं कुछ अपने तर्क

क्वालिफाईंग स्पीच व मशाल जुलूस पर प्रतिबंध लगाने का डिसीजन यूनिवर्सिटी के कुछ ऑफिसर्स का हैइसके लिए उनके पास अपने कुछ तर्क भी हैंउनका कहना है कि इन सालों पुरानी परंपराओं पर प्रतिबंध लगाने की इच्छा उनकी भी नहीं हैलेकिन वे ये सब मजबूरी में कर रहे हैंऑफिसर्स का तर्क है कि क्वालिफाईंग स्पीच हो या फिर मशाल जुलूस, दोनों ही में कैंडिडेट्स के बीच संघर्ष की स्थिति आ जाती हैजो बाद में व्यक्तिगत दुश्मनी के रूप में बदल जाती हैबीते इलेक्शन में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं.

 Favour है police

सोर्सेज के मुताबिक पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन भी यूनिवर्सिटी के इस डिसीजन के फेवर में हैवे भी इलेक्शन टाइम में किसी भी तरह का सिरदर्द नहीं चाहती हैंदरअसल क्वालिफाईंग स्पीच से लेकर मशाल जुलूस निकलने तक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती हैस्टूडेंट लीडर्स के बीच कोई विवाद न हो, इसके लिए जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की जाती हैजाहिर है क्वालिफाईंग स्पीच और मशाल जुलूस पर प्रतिबंध लगने से पुलिस का ये सिरदर्द कम हो जाएगाशायद यही कारण है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की इस राय में पुलिस की भी हां है.

 Colleges भी करेंगे follow

 सोर्सेज की मानें तो यूनिवर्सिटी के इस डिसीजन को कॉलेज एडमिनिस्टे्रशन भी यूनियन इलेक्शन में फॉलो करने का मूड बना रहे हैंवे भी कॉलेज में होने वाले इलेक्शन में यूनिवर्सिटी की तरह ही क्वालिफाईंग स्पीच व मशाल जुलूस पर प्रतिबंध लगाएंगेहालांकि स्टूडेंट्स ने भनक लगते ही इस डिसीजन का विरोध करने शुरू कर दिया हैस्टूडेंट्स का कहना है कि इसकी ऑफिसियल घोषणा होने के बाद वे सड़क पर उतर का विरोध प्रदर्शन करेंगे.

 स्पीच से काबिलियत का अंदाजा

यूनियन इलेक्शन से एक रोज पहले दिन में क्वालिफाईंग स्पीच (दक्षता भाषण) होती रही हैइलेक्शन में किस्मत आजमाने वाले कैंडिडेट इस स्पीच को विशेष रूप से तैयार किया करते थेक्योंकि इस स्पीच से कैंडिडेट्स की काबिलियत का अंदाजा लगाया जाता थायूनियन हॉल के प्राचीर से होने वाले इस स्पीच को सुनने के लिए भारी संख्या में आम स्टूडेंट के साथ अन्य दूसरे शहरों के स्टूडेंट लीडर भी जमा होते थे.

 मशाल जुलूस से जीत का अंदाजा

कुछ ऐसी ही स्थिति मशाल जुलूस की रहीइलेक्शन से एक दिन पहले शाम निकलने वाला ये जुलूस कैंडिडेट्स की जीत हार का फैसला होने जैसा होता थास्टूडेंट जब हाथ में मशाल लेकर जुलूस के रूप में निकलते थे तो यूनिवर्सिटी के आस-पास का पूरा इलाका मशाल की रोशनी से रौशन हो उठता थाये जुलूस डिफरेंट ब्वॉयज हॉस्टल्स के साथ वूमेंस कॉलेज (गल्र्स हॉस्टल) में जाया करता था.