सोशल मीडिया पर कमेंट्स का दौर, बोले ऐसी परीक्षा पहले नहीं देखी

छात्राओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष को पत्र लिखकर दर्ज करवाई शिकायत

ALLAHABAD: भारी गड़बडि़यों के बीच सम्पन्न हुई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा को निरस्त करने की मांग भी उठने लगी है। इविवि के छात्र और छात्रनेताओं ने इसके विरोध में सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद करनी शुरु कर दी है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने ऐसी परीक्षा पहले कभी नहीं देखी। वहीं परीक्षा में शामिल हुई एयू में महिला हास्टल की छात्राओं में भी रोष देखने को मिल रहा है। कई छात्राओं ने छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह को लिखकर परीक्षा में हुई गड़बड़ी व धांधली से अवगत करवाया है।

आंसर की जारी करने की करेंगे मांग

ऋचा ने बताया कि छात्राओं की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में परीक्षा की खामियों के बारे में प्वाइंट वाइज बताया गया है। छात्राएं परीक्षा में हुई धुंआधार नकल से भी गुस्से में हैं। उधर, छात्रों ने भी शिकायत करके कहा है कि परीक्षा में पूछे गए कई सवाल गलत हैं। छात्रों का कहना है कि वे रिजल्ट आने से पहले आंसर की और रिवाइज्ड आंसर की जारी करने की मांग करेंगे। इस पूरे मसले पर डायरेक्टर एडमिशन प्रो। बीएन सिंह से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।