-इविवि में बीए थर्ड ईयर के स्टूडेंट अभिषेक यादव की लिखित शिकायत पर चीफ प्रॉक्टर ने की कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इविवि में छात्रों के बीच मारपीट का नया मामला सामने आया है। बीए थर्ड ईयर के स्टूडेंट अभिषेक यादव के साथ गुरुवार को हुई मारपीट के प्रकरण में लिखित शिकायत के आधार पर चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे ने शुक्रवार को बीए थर्ड ईयर के पंकज यादव, सत्य प्रकाश यादव और बीए सेकंड ईयर के चंदन यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें से अनुशासनहीनता के एक अन्य प्रकरण में चंदन यादव को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

पीटने के बाद दी थी धमकी

गुरुवार देर रात अभिषेक यादव को सत्यप्रकाश, चंदन व पंकज यादव ने एलनगंज चौराहे पर जमकर पीटा था। पीडि़त छात्र जब कर्नलगंज कोतवाली अपनी रिपोर्ट लिखाने जा रहा था तब बीस से ज्यादा लोगों के साथ छात्र उसका पीछा करते हुए थाने तक पहुंच गए और उसे डराया व धमकाया। जिसकी लिखित शिकायत अभिषेक यादव ने शुक्रवार को चीफ प्रॉक्टर से की।

आठ जुलाई तक का समय

चीफ प्रॉक्टर प्रो। दुबे ने तीनों छात्रों को आठ जुलाई को नोटिस का जवाब देने के लिए प्रॉक्टर कार्यालय में शाम चार बजे से पांच बजे के बीच उपस्थित होने का निर्देश दिया है। प्रो। दुबे ने बताया कि अगर तीनों छात्र उपस्थित नहीं हुए तो उनके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।