-उप्र लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर घोषित किए जाने से प्रतियोगी छात्रों की जगी उम्मीदें

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को सवा साल के अन्तर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर घोषित किया गया। इसके साथ ही पीसीएस परीक्षा देने वाले प्रतियोगियों की उम्मीदें भी परवान चढ़ने लगी है। वजह, तीन साल के बाद दूसरी बार सत्र नियमित करने पर जोर दिया गया। साथ ही पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017, पीसीएस मुख्य परीक्षा-2018 में एक हजार से अधिक पदों पर सवा साल के भीतर प्रदेश को नए अफसर मिल जाएंगे।

पीसीएस मुख्य परीक्षा-17 की स्थिति

-पदों की संख्या 677

-प्री परीक्षा 27 सितंबर 2017

-शामिल हुए 246654

-प्री का परिणाम 19 जनवरी 2018 को घोषित

-प्री में सफल 14032

-मुख्य परीक्षा 18 जून से सात जुलाई 2018 तक हुई

-शामिल हुए 12282, अब परिणाम निकलने की बारी

पीसीएस-2018 की स्थिति

-पदों की संख्या 988

-प्री परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को हुई

-शामिल हुए 398630

-प्री का परिणाम 30 मार्च 2019 को घोषित

-प्री में सफल 19098 अभ्यर्थी

-मुख्य परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक 18 अक्टूबर से

वर्ष 2016 में सत्र हुआ था नियमित

पीसीएस का लम्बे समय से चल रहा अनियमित सत्र फरवरी 2016 में नियमित हुआ था। सत्र को नियमित करने के लिए आयोग ने दिसम्बर 2013 से फरवरी 2016 तक यानि दो साल तीन माह में पीसीएस के पांच अंतिम परिणाम को घोषित किया था। दिसम्बर 2013 में पीसीएस-2011, मार्च 2014 में पीसीएस-2012, मार्च 2014 में पीसीएस-2013, अगस्त 2015 में पीसीएस-2014 और फरवरी 2016 में पीसीएस-2015 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था।

पीसीएस-19 का विज्ञापन अगले माह

आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक पीसीएस-2019 की प्रारंभिक परीक्षा पंद्रह दिसम्बर-2019 को कराई जाएगी। आयोग के सूत्रों की मानें तो अगस्त के अंतिम सप्ताह तक इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा। जबकि इसकी मुख्य परीक्षा अगले वर्ष बीस अप्रैल से कराने का कार्यक्रम बनाया गया है। ऐसे में पीसीएस-17, पीसीएस-18 और पीसीएस-19 का अंतिम परिणाम दिसम्बर-2020 के पहले घोषित किए जाने की संभावना है। जिनके जरिए एक हजार से अधिक डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी सहित अन्य पदों पर अभ्यर्थी मिल जाएंगे।

पीसीएस-20 का कार्यक्रम भी जारी

आयोग के कार्यक्रम में पीसीएस-2020 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम भी शामिल किया गया है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 21 जून को और मुख्य परीक्षा पंद्रह अक्टूबर-20 से आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा का भी अंतिम परिणाम दिसम्बर-20 तक घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यानि कि सितम्बर-2019 से लेकर दिसम्बर-2020 के बीच पीसीएस-17, 18, 19 व 20 का अंतिम परिणाम के जरिए बड़ी संख्या में अफसरों की फौज प्रदेश को मिल जाएगी।

वर्जन

आयोग ने कैलेंडर जारी किया यह अच्छी बात है। क्योंकि प्रतियोगी इससे बेहतर कार्य योजना बना सकेंगे। अब यह देखने लायक होगा कि आयोग अपने कैलेंडर पर कितना खरा साबित होता है।

अशोक पांडेय

समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा का जिक्र ना किया जाना दु:खद है। फिर भी हम सभी को पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए अब हर वक्त सोचना नहीं पड़ेगा।

अनुराधा श्रीवास्तव

कैलेंडर में एक कमी रही गई है। जैसे संघ लोक सेवा आयोग विज्ञापन जारी करने की भी तारीख बता देता है उसी तरह उप्र आयोग को भी कार्य करना था। इससे साफ होता है कि संघ लोक सेवा आयोग से सीखने की जरूरत है।

आफताब आलम

सबसे अच्छी बात यह है कि पीसीएस प्री से लेकर मुख्य परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति समाप्त हो गई है। अब व्यवस्थित ढंग से तैयारी करने का अवसर मिलेगा और परीक्षा के पैटर्न को समझने का वक्त भी

सौरभ द्विवेदी