नंबर गेम

6000 है संस्थान में इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांच में ग‌र्ल्स व ब्वॉयज की टोटल स्ट्रेंथ।

142.9 करोड़ की लागत से यह काम्प्लेक्स होगा तैयार।

06 फ्लोर का होगा यह मॉडर्न लेक्चर कॉम्पलेक्स।

120, 150 व 300 स्टूडेंट्स की क्षमता वाला होगा लेक्चर हॉल।

--------

खास बातें

-कम्प्यूटर सेंटर के सामने बनेगा मॉडर्न लेक्चर हॉल काम्प्लेक्स।

-प्रत्येक फ्लोर पर एसी व डाल्बी साउंड सिस्टम लगाया जाएगा।

-स्टूडेंट्स के लिए खानपान की सुविधा भी करायी जाएगी उपलब्ध।

-डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को सौंपी है।

-इसे एक महीने में अपनी रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है।

---------------

-बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मंजूरी के बाद एमएनएनआईटी इलाहाबाद में मॉडर्न लेक्चर हाल कॉम्प्लेक्स बनाने का रास्ता क्लीयर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद में भावी टेक्नोक्रेट्स को मॉडर्न क्लासेज में स्टडी का अवसर जल्द मिलेगा। संस्थान की सुप्रीम बॉडी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मल्टीपरपज मॉडर्न लेक्चर हॉल काम्प्लेक्स बनाए जाने की स्वीकृति दे दी है। यह लेक्चर हॉल फुली एसी होगा। साथ ही डॉल्बी साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा।

डीपीआर के बाद बनेगी कार्य योजना

संस्थान की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की ओर से जुलाई के अंतिम सप्ताह में कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की स्वीकृति दी गयी। अब संस्थान प्रशासन ने योजना को अमलीजामा पहनाना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को कॉम्प्लेक्स की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी के मुताबिक विभाग की ओर से जैसे ही डीपीआर सबमिट किया जाएगा, वैसे ही काम्प्लेक्स की योजना पर कार्य किया जाएगा।

बाक्स

नवम्बर में बन जाएगा हॉस्टल, दिसम्बर में मिलेगा पजेशन

नारायणी आश्रम के सामने पिछले दो साल से एक ग‌र्ल्स व एक ब्वॉयज हॉस्टल के निर्माण का कार्य चल रहा है। दोनों हॉस्टल नवम्बर तक पूरे हो जाएंगे। दिसम्बर में इसमें स्टूडेंट्स को पजेशन देने की तैयारी की गई है। ब्वॉयज के लिए बनाए जा रहे हॉस्टल में एक हजार स्टूडेंट्स को रूम एलॉट किया जाएगा। जबकि 330 ग‌र्ल्स को ग‌र्ल्स हॉस्टल में रूम मिलेगा।

वर्जन

संस्थान की ओर से मॉडर्न लेक्चर हॉल काम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था। इसे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मंजूरी मिल गई है। छह मंजिला काम्प्लेक्स का डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है।

-प्रो। राजीव त्रिपाठी, निदेशक मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान