-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पांच सितम्बर को होगा दीक्षांत समारोह

-चांसलर मेडल के लिए छह स्टूडेंट्स का नाम हुआ फाइनल

खास बातें

22 साल के अंतराल के बाद और केन्द्रीय विवि का पहला दीक्षांत समारोह पांच सितम्बर को ऐतिहासिक सीनेट हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा।

2017-18 एकेडमिक सेशन के अन्तर्गत सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स इसमें शामिल होंगे

124 स्टूडेंट्स को गोल्ड, सिल्वर व ब्रान्ज मेडल प्रदान किया जाएगा।

176 स्टूडेंट्स को पीएडी की डिग्री प्रदान की जाएगी।

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में टीचर्स डे, पांच सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। समारोह में दिए जाने वाले चांसलर मेडल के लिए गुरुवार को स्टूडेंट्स के नाम का ऐलान कर दिया गया। साथ ही ड्रेस कोड का भी ऐलान कर दिया गया है।

ड्रेस कोड कुर्ता-पायजामा

दीक्षांत समारोह में मेडल और डिग्री पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड भी तय कर दिया गया है। ब्वॉयज को समारोह में कुर्ता-पायजामा पहन कर आना होगा। वहीं ग‌र्ल्स को लाल बॉर्डर की सफेद साड़ी पहननी होगा। इसकी व्यवस्था स्टूडेंट्स को स्वयं से करनी होगी।

टोपी और स्टोल की पांच सौ फीस

ड्रेस का अरेंजमेंट तो स्टूडेंट्स को खुद करना होगा। लेकिन ड्रेस कोड में शामिल टोपी और स्टोल के लिए स्टूडेंट्स को पांच सौ रुपए जमा करने होंगे। इसके लिए तीन दिन यानि 28, 29 व 30 सितम्बर की तारीख निर्धारित की गई है। उपरोक्त तिथियों पर पांच सौ रुपए जमा करने पर स्टूडेंट्स को टोपी और स्टोल प्रोवाइड कराया जाएगा।

बॉक्स

ग्रेजुएट में इन्हें चांसलर मेडल

प्रगति गुप्ता चांसलर गोल्ड मेडल

धनंजय सिंह चांसलर सिल्वर मेडल

पोस्ट ग्रेजुएट

सौम्या सिंह चांसलर गोल्ड मेडल

शुभि तिवारी चांसलर सिल्वर मेडल

शारिबा अख्तर ब्रांज मेडल (आर्ट फैकल्टी)

शिखा अरोड़ा ब्रांज मेडल (साइंस फैकल्टी)

चीफ गेस्ट कैलाश सत्यार्थी

-समारोह के चीफ गेस्ट नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी होंगे। विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड की गवर्नर बेबी रानी मौर्या होंगी।

-समारोह में एकेडमिक काउंसिल की संस्तुति के आधार पर पूर्व गवर्नर पश्चिम बंगाल पं। केशरीनाथ त्रिपाठी व डीजीपी यूपी ओपी सिंह को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

वर्जन

दीक्षांत समारोह से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है। एकेडमिक सेशन 2017-18 के लिए कुल 124 स्टूडेंट्स को मेडल और छह स्टूडेंट्स को चांसलर मेडल प्रदान किया जाएगा। इसमें स्नातक वर्ग में प्रगति गुप्ता व परास्नातक वर्ग से सौम्या सिंह को चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

-प्रो। रामेन्द्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक व अध्यक्ष समारोह समिति