-उप्र लोक सेवा आयोग में सुबह दस से शाम पांच की ड्यूटी की टाइमिंग में किया गया बदलाव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उप्र लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक पीसीएस का सत्र नियमित करने की दिशा में सबसे पहले भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर दुरुस्त किया गया। अब आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी की टाइमिंग में भी फेरबदल किया गया है। आयोग में अभी तक सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक ड्यूटी की टाइमिंग निर्धारित थी। इसे दो घंटा और अधिक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। माना जा रहा है कि भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द घोषित किए जाने को लेकर टाइमिंग की नई व्यवस्था को लागू किया गया है।

इन परीक्षाओं ने बनाया आधार

आयोग की ओर से सबसे पहले पीसीएस-2017 की इंटरव्यू की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। इसकी मुख्य परीक्षा का परिणाम दस से पंद्रह दिनों के भीतर निकालने की योजना बनाई गई है। इतना ही नहीं आयोग के कैलेंडर के मुताबिक पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा भी 18 अक्टूबर से प्रस्तावित की गई है। सूत्रों के मुताबिक पीसीएस-2017 के इंटरव्यू और पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा की तैयारियों को लेकर ही ड्यूटी की टाइमिंग बढ़ाई गई है। जिससे कि अंतिम परिणाम को जल्द पूरा किया जा सके।

-------------

पीसीएस-2017 की स्थिति

677 है पदों की संख्या

27 सितम्बर-2017 को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

19 जनवरी-2018 को रिजल्ट आया

14032 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में हुए थे सफल

18 जून से सात जुलाई 2018 तक आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा

------------

पीसीएस-2018 की स्थिति

988 है पीसीएस-2018 में पदों की संख्या

28 अक्टूबर-2018 को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

398630 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे

30 मार्च, 2019 को घोषित हुआ था रिजल्ट

19098 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे।

------------

चार दिन तक चलेगी मुख्य परीक्षा

पहली बार पीसीएस की मुख्य परीक्षा बदले हुए पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार कराई जा रही है। इसका पैटर्न आईएएस परीक्षा की तरह किया गया है। इसलिए चार दिनों में ही मुख्य परीक्षा समाप्त हो जाएगी। इसके पूर्व मुख्य परीक्षा में 18 से बीस दिन का समय लग जाता था।

मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम

18 अक्टूबर : पहली पाली में सामान्य हिन्दी व दूसरी पाली में निबंध का पेपर

19 अक्टूबर : पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय

20 अक्टूबर : पहली पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय व सामान्य अध्ययन चतुर्थ

22 अक्टूबर : पहली पाली में ऐच्छिक विषय प्रथम और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय द्वितीय की परीक्षा

वर्जन

आयोग की ओर से पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा का परिणाम और पीसीएस-2018 की कराई जाने वाली मुख्य परीक्षा को लेकर ड्यूटी की टाइमिंग में दो घंटे बढ़ाया गया है। जिससे कि समय से परिणाम को घोषित किया जा सके।

-जगदीश, सचिव उप्र लोक सेवा आयोग