ऑडी की कारों में ब्रेकिंग सिस्टम खराब

ऑडी की हजारों कारों में ब्रेकिंग सिस्टम खराब होने की शिकायत पाई गई. इस समस्या के चलते इंजन ऑयल वैक्यूम लाइंस के जरिए ब्रेक सर्वो में प्रवेश कर जाता था जिससे ब्रेक्स लगने में समस्या होती है. इस समस्या के चलते लोगों में ब्रेक लगने का स्थान बढ़ जाता है जिससे ड्राइवर और अन्य लोगों की जान को खतरा होने की गुंजाइश रहती है. कंपनी ने इस समस्या को देखते हुए अपनी हजारों कारों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है.

कौन-कौन से मॉडल्स हैं शामिल हैं

ऑडी ने खराब ब्रेकिंग सिस्टम के चलते 70000 गाडि़यों को वापस बुला लिया है. इन कारों में A4, A5, A5 कैब्रियो, A6, A7 और Q5 क्रॉसऑवर कारें शामिल हैं. कंपनी ने इन कारों को साल 2012 में लांच किया था. गौरतलब है कि यह कारें 3.0 लीटर के टर्बो डीजल इंजन से लैस हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk