कानपुर। अगस्त माह में जिन फिल्मों का मूवी लवर्स को इंतजार रहेगा उनमें मुख्य रूप से बॉलीवुड की 8 फिल्मों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही अगर लियोनार्दो डी कैप्रियो और ब्रैड पिट की क्वांटिन टैरेटीनो के डायरेक्शन में बनी फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को भी गिना जाए तो कुल 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमायेंगी। ये हैं इस महीने रिलीज हो रही आठ फिल्मों की लिस्ट।  

खानदानी शफाखाना: शिल्पी दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी खानदानी शफाखाना को भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप लांबा, दिव्या खोसला कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा, और अन्नू कपूर के साथ फेमस रैपर बादशाह लीड रोल में अपना एक्टिंग डेब्यु करेंगे।यह फ़िल्म, 2 अगस्त को रिलीज हो रही है।
 
august 2019 movie release: मिशन मंगल और बाटला हाउस के साथ साहो का भी है इंतजार

जबरिया जोड़ी: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'जबरिया जोड़ी', जो पहले ही अपनी रिलीज की तारीख में कई बदलाव कर चुकी है, को एक बार फिर एक वीक आगे बढ़ा दिया गया है। प्रशांत सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म, पहले 2 अगस्त को स्क्रीन पर हिट करने वाली थी पर अब ये 9 अगस्त को रिलीज होगी। 'जबरिया जोड़ी' की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये बिहार में प्रचलित दूल्हे के अपहरण यानि पकड़वा विवाह के ट्रेंड पर बेस्ड है। 'पकड़वा विवाह' में दूल्हे को दुल्हन का परिवार अगवा कर लेता है और शादी के लिए मजबूर कर देता है। ये फिल्म एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और शैलेश सिंह के कर्म मीडिया नेट के बैनर में बनी है।

चिकन करी लॉ:  शेखर सरीन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म में नतालिया जानोसज़ेक, आशुतोष राणा, निवेदिता भट्टाचार्य और मुकेश हरियावाला के लीड रोल हैं। चिकन करी लॉ पैनोरमा स्टूडियो के बैनर में बनी है।यह 9 अगस्त को रिलीज हो रही है।

बाटला हाउस: ये मूवी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 19 सितंबर 2008 को बटला हाउस एनकाउंटर पर बेस्ड है। फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। बाटला हाउस में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आयेंगे। यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है।

मिशन मंगल: ये साइंस फैंटेसी पर बेस्ड फिल्म जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म को अक्षय कुमार, आर.बाल्की, अरुणा भाटिया और अनिल नायडू ने को प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, एचजी दत्तात्रेय और सोनाक्षी सिन्हा सहित एक्टर्स की एक बड़ी टीम इस फिल्म का हिस्सा है। मिशन मंगल की कहानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के वैज्ञानिकों के मार्स ऑर्बिटर मिशन से इंस्पायर है। ये फिल्म भी 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है।

साहो: श्रद्धा कपूर साउथ के सुपर स्टार बाहुबली फेम प्रभास के साथ मच अवेटेड फिल्म साहो में नजर आयेंगी। फिल्म अगले माह 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म पहले 15 अगस्त रिलीज होने वाली थी। ये एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जो सुजीत ने लिखी और डायरेक्ट की है। यह फ़िल्म यूवी क्रेसशन्स ने प्रोड्यूस की है।

august 2019 movie release: मिशन मंगल और बाटला हाउस के साथ साहो का भी है इंतजार


छिछोरे: इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। ये फिल्म 30 अगस्त को आने वाली है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ नारायण, और प्रतीक बब्बर लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

मेड इन चाइना: इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म के निर्देशक मिखिल मुसले ने किया है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर में दिनेश विजान ने फिल्म को प्रोडयूस किया है। मेड इन चाइना में राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी ने लीड रोल किए हैं। फिल्म एक गुजराती व्यवसायी की यात्रा के बारे में है, जो अपनी बिजनेस ऑपरच्युनेटीज की तलाश में चीन जाता है। यह भी 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk