भाई ने किया था पकड़ने का प्रयास
जानकारी के मुताबिक अरबिंदो फार्मा कंपनी के डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट 56-वर्षीय  नित्यानंद रेड्डी आज सुबह केबीआर पार्क में सैर पर निकले थे, उस समय उनके साथ उनके भाई प्रसाद रेड्डी भी थे. सैर के बाद करीब 7 बजे वह अपनी ऑडी कार पर सवार होने जा रहे थे, तभी एक आदमी आया और धमकाते हुए फायरिंग करने लगा. यह देख उनके भाई प्रसाद कार की दूसरी ओर से उसे पकड़ने के लिए दौड़े पड़े, इस पर हमलावर घबरा गया और मौके पर अपनी एके-47 और एक बैग छोड़कर भाग निकला.

 

मुझे अगवा करना था मकसद
इस घटना के बाद से हैदराबाद के पॉश एरिया बंजारा हिल्स में दहशत का माहौल हो गया. वारदात के बाद रेड्डी ने पत्रकारों को बताया, हमलावर हमें अगवा करने की फिराक में था. अचानक एक शख्स आया और हथियार दिखाकर मुझे धमकाने लगा. मैंने हथियार पकड़ने की कोशिश की और मदद के लिए शोर मचाने लगा. मेरे भाई ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया भागने से पहले उस आदमी ने मेरी कार पर तीन राउंड फायरिंग की. ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे अगवा करने का प्रयास किया गया.

देश की चौथी बड़ी फार्मा कंपनी
इस घटना में रेड्डी की कार की फ्रंट और बैक विंडशील्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. केबीआर पार्क सैर करने वालों की पसंदीदा जगह है और वारदात के समय काफी लोग वहां मौजूद थे. इस घटना के बाद से लोग दहशत में आ गए हैं. अरबिंदो फार्मा एक बहुत बड़ी कंपनी है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. नित्यानंद रेड्डी इस कंपनी के पूर्णकालिक डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट हैं और वह एक अच्छे प्रमोटर के नाते कंपनी से जुड़े हैं. वहीं पुलिस हमलावर की बैग और एके47 को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

National News inextlive from India News Desk