सभी के सहयोग से फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कहना है कि बांग्लादेश दौरे पर उनकी टीम पर हमले का खतरा हैं। स्टीवन स्मिथ की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सोमवार को बांग्लादेश रवाना होना था।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि विदेश विभाग ने बताया है कि बांग्लादेश में उनकी टीम को खतरा है। ऐसे में सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया है। इस बीच, उन्होंने खिलाड़ियों को भी इस बात की जानकारी दे दी है और सभी के सहयोग से ही कोई फैसला लिया जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला बड़ा झटका साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 28 सितंबर को बांग्लादेश जाना था।

समय से शुरू होगा या नहीं

ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से फातुल्लाह में अभ्यास मैच, जबकि 9 से 13 अक्टूबर के बीच पहला टेस्ट मैच और 17 से 21 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेलना था। मगर अभी जो हालात हैं, उनके मुताबिक यह साफ नहीं है कि यह मुकाबला समय से शुरू हो सकेगा या नहीं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को आश्वासन दिया है। बांग्लादेश का कहना है कि आगामी दौरे के मद्देनजर खिलाड़ियों के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को किसी प्रकार की चिंता नहीं करने जरूरत नहीं है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk