सिडनी (एएफपी)। 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन राॅबर्ट्स ने बड़ा बयान दिया है। केविन हाल ही में पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेकर लौटे हैं। उनका कहना है, ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान की जमीं पर खेलने में कोई परेशानी नहीं लेकिन सुरक्षा एक चिंता का विषय है और वह कभी भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेगा। बता दें मार्च 2009 में लाहौर में एक टेस्ट के दौरान बंदूकधारियों द्वारा श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला करने के बाद से अधिकांश इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों ने दक्षिण एशियाई राष्ट्र का दौरा करने से इनकार कर दिया है।

1998 से नहीं खेला मैच

पाक में खिलाड़ियों पर हुए अातंकी हमले को जब 10 साल बीत चुके हैं। ऐसे में पाक क्रिकेट बोर्ड अपने देश में फिर से क्रिकेट को बहाल करने की कोशिश कर रहा। यही वजह है कि पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रतिनिधिमंडल की यह पहली यात्रा थी। केविन राॅबर्ट्स गुरुवार को ही पाकिस्तान से लौटे हैं। वतन वापस आने पर केविन ने एसईएन रेडियो से बातचीत में कहा, वह पाकिस्तान इसलिए गए थे ताकि जमीनी हकीकत का पता लगा सके। बता दें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सरकार के आदेश के बाद 1998 से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है।

पाकिस्तान में सुरक्षा का आंखो-देखा हाल

केविन ने अपनी इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया कि, हमारी टीम पाकिस्तान में सिक्योरिटी को लेकर विचार कर रही है। हम पाक क्रिकेट बोर्ड द्वारा चयनित उन स्थानों को देखा जिन्हें वह सुरक्षित बता रहे हैं। केविन कहते हैं, 'पाकिस्तान में हम बख्तरबंद गाड़ियों में चल रहे थे। हमारे आगे-पीछे पुलिस थी। ऐसा लग रहा था कि हम काफी सुरक्षित हैं। लेकिन निश्चित रूप से इस बिंदु पर अभी भी सुरक्षा के स्तर की आवश्यकता है।' रॉबर्ट्स ने कहा कि 'हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पाकिस्तान में देखना पसंद करेंगे लेकिन अपने लोगों को खतरे में डालकर नहीं।'

धोनी को लेकर गावस्कर का बड़ा बयान, सम्मान के साथ टीम से बाहर जाने का समय

श्रीलंकाई टीम जा रही खेलने

बताते चलें श्रींलकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने पर सहमति दे दी है। हालांकि इस दौरे पर टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। रॉबर्ट्स ने इस मुद्दे पर अन्य क्रिकेटिंग देशों के साथ संपर्क किया और कहा कि उनकी यात्रा ने अगले महीने इंग्लैंड और आयरलैंड के मुख्य अधिकारियों द्वारा इसी तरह की यात्राओं की योजना बनाई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk