मेलबर्न (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लगता है कि उनकी टीम पिछली बार की तुलना में टीम इंडिया का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार कंगारु सेना पिछली बार वाली गलती नहीं करेगी। जब 2018/19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की जमीं पर टेस्ट सीरीज हराकर बड़ा कीर्तिमान रचा था। विराट की अगुआई वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बनी, जिसने कंगारुओं को उनके घर पर हराया। इस सीरीज में भारत की तरफ से बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था।वहीं टीम को तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का भी योगदान मिला।

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग हुई मजबूत

इस बार विराट सेना वही करिश्मा दोहरा पाएगी, इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने टीम इंडिया को सावधान किया है। क्रिकेट डाॅट काॅम से बातचीत में कमिंस ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम इस बार उनके लिए तैयार होंगे।' पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे क्योंकि दोनों को सैंडपेपर मामले में बैन कर दिया गया था। इस बार कंगारु टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। कमिंस ने कहा, "इस बार हर खिलाड़ी अनुभव वाला है, क्योंकि हमें क्लास के बल्लेबाजों की जोड़ी वापस मिल गई है और मार्नस (लाबुछाने) जैसे बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करके आए हैं।"

पुजारा का ढूंढ लेंगे इलाज

विश्व नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इकाई को इस साल की गर्मियों में घरेलू श्रृंखला में पुजारा को आउट करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। 2018/19 में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक जीत में पुजारा ने बड़ी भूूमिका निभाई थी। वह 521 रनों के साथ श्रृंखला में शीर्ष स्कोरर थे और उन्होंने 1258 गेंदों का सामना किया। कमिंस कहते हैं, "पुजारा के लिए यह सबसे यादगार श्रंखला थी। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपना समय ले लेंगे, वह जल्दबाजी नहीं करते हैं। हमें उन्हें आउट करने के लिए कुछ अलग प्लाॅन करना होगा।'

पिच से मिल जाए मदद

दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि पिछली बार के विपरीत, ऑस्ट्रेलियाई पिच इस बार मेजबान पेसरों की सहायता करेगी ताकि वे भारत की मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकें। उन्होंने कहा, 'लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। उम्मीद है कि विकेट थोड़े बाउंसी हों ताकि हमारे पास कुछ और विकल्प हों।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk