पहला सत्र मेजबान टीम के नाम
चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी मेजबान टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों के उम्दा खेल के कारण पहला सत्र पूरी तरह अपने नाम किया. इस सीरीज में यह रोजर्स का पांचवां अर्धशतक है. वह ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगा चुके हैं. दूसरी ओर, एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगा चुके वार्नर तीसरी बार अर्धशतक तक पहुंचे हैं. वार्नर ने 63 के निजी योग पर अपने मरहूम साथी फिलिप ह्यूज को याद दिया.

कोहली की कप्तानी में नये युग की शुरुआत
सीरीज गंवा देने के बावजूद भारत जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए उतरा तो आक्रामक विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया के लिए नए युग की शुरुआत हुई. मेलबर्न में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना भी भारत के लिए बड़ा झटका है. इसके बाद कोहली को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई और अब यह देखना रोचक होगा कि सीरीज में अब तक तीन शतक जड़ चुका यह आक्रामक बल्लेबाज टीम की अगुआई करने के दबाव से निपटकर टीम की प्रतिष्ठा को बचा पाता है या नहीं.

विदेशों में बुरा दौर
विदेशी सरजमीं पर भारत ने लगातार छठी सीरीज गंवाई है जिसकी शुरुआत 2011 में इंग्लैंड दौरे के साथ हुई थी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार है जब टीम को इतने लंबे समय तक विदेशों में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले इंग्लैंड में 1932 में पदार्पण सीरीज से 1955 में वेस्टइंडीज के पहले दौरे तक उसे इस तरह की निराशा का सामना करना पड़ा था.

क्या कहते हैं आंकड़े
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले 10 टेस्ट में भारत ने एकमात्र जीत 1978 में दर्ज की थी. कोहली के लिए भी यह अच्छा आंकड़ा नहीं है कि टीम ने उनकी अगुआई में अब तक दोनों मैच गंवाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए एकमात्र बदलाव करते हुए चोटिल मिशेल जॉनसन की जगह मिशेल स्टार्क को शामिल किया है। तीसरे टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जॉनसन उबरने में नाकाम रहे हैं.

ह्यूज की याद में
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के बाहर फिलिप ह्यूज की याद में पट्टिका लगाई गई है. यह उस घटना की याद ताजा करती है जिसमें पिछले साल नवंबर में यहां घरेलू मैच के दौरान इस क्रिकेटर की बाउंसर लगने के बाद मौत हो गई थी. ह्यूज का परिवार इस मैच के दौरान दर्शकों के बीच रहेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk