1984 में आए थे 6वें नंबर पर

मेलबर्न (पीटीआई)। बुरे दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी ) की ताजा वनडे रैंकिंग में अपने 34 साल के सबसे निचले पायदान छठे नंबर पर आ गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1984 में छठे स्थान पर थी। इंग्लैंड के साथ चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के दो मैच हारने से उसकी रैंकिंग पर असर पड़ा है। लंदन और कॉर्डिफ में हार के चलते कंगारू टीम 102 रैंकिंग अंक नीचे खिसक गई। उसके पास अब 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान से भी एक अंक कम है। पूर्व विश्व विजेता टीम की रैंकिंग तेजी से नीचे गिरी है। वह पिछले दो साल से भी कम समय में नंबर एक से छठे स्थान पर आ गई है। उसके बुरे दौर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 0-5 की हार से हुई। पहली बार ऑस्ट्रेलिया किसी द्विपक्षीय सीरीज में 0-5 से हारा था। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड से लगातार तीन द्विपक्षीय सीरीज हारा है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह टीम शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थी।

भारत पहुंचा नंबर 2 पर

रैंकिंग में इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे रैंकिंग में क्रमश: पहले तीन स्थान पर हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं। अभी तक हमने इस सीरीज में अपनी पूरी प्रतिभा के साथ प्रदर्शन नहीं किया है।'

बॉल टेंपरिंग ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया धरातल पर

बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की ये हालत पिछले तीन महीनों से हुई है। मार्च के आखिरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया। इन दोनों पर एक-एक साल का बैन लगा, इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया टीम का पतन शुरु हो गया। ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के मुख्य बल्लेबाज थे, ऐसे में दोनों के बाहर होते ही टीम खाली-खाली सी हो गई और कंगारुओं की हार का सिलसिला शुरु हो गया।

संन्यास लेने से पहले जो काम सचिन ने किया था, वही अब धोनी कर रहे हैं

एक मशहूर क्रिेकेटर अंपायर जिसे फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच में बना दिया गया रेफरी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk