सिडनी (रॉयटर्स)। ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने दो भाइयों को कुल 76 साल जेल की सजा सुनाई है। उनपर आरोप था कि उन्होंने एक मांस की चक्की में बम छिपाकर सिडनी से अबू धाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज की एक फ्लाइट को उड़ानें की योजना बनाई थी। अब, इस मामले में अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया है। न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खालिद खायत को 2047 तक बिना पैरोल के 40 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा, उसके भाई महमूद खायत को 36 साल की सजा सुनाई है, साथ ही उसे 2044 तक कोई भी पैरोल मिलने की संभावना नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने दी दिवाली की बधाई, कहा कितना अच्छा है यह त्योहार

दो आतंकी हमलों को देने वाले थे अंजाम

ऑस्ट्रलिया में दोनों भाइयों को दो आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में दोषी पाया गया है। इसमें जुलाई 2017 में अबू धाबी की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने और एक केमिकल गैस हमला शामिल हैं। मई में न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट द्वारा खालिद को दोषी पाया गया था लेकिन जूरी महमूद के खिलाफ फैसले तक पहुंचने में असमर्थ था। उनका पुनर्विचार भी सितंबर में एक दोष साबित होने के साथ समाप्त हो गया। बता दें कि सिडनी में पुलिस की छापेमारी के बाद खालिद और महमूद खायत को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि बम बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उच्च श्रेणी के विस्फोटक तुर्की से भेजे गए थे, इस्लामिक स्टेट इनके जरिए देश में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने वाला था।

International News inextlive from World News Desk