मेलबर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलियाई सरकार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर क्रिकेट बोर्ड को नुकसान से बचाने के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान न हो, इसलिए वहां की सरकार साल के अंत में भारतीय टीम के दौरे के लिए यात्रा की छूट दे सकती है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड वैश्विक लॉकडाउन के कारण भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा है। उसने अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकलाने का एलान किया है। ऐसे में दिसंबर-जनवरी में भारत का चार टेस्ट मैचों का ऑस्ट्रेलियाई का दौरा वहां के बोर्ड की स्थिति में सुधार ला सकता है।

सरकार की तरफ से सकारात्मक प्रक्रिया मिली

'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' की एक रिपोर्ट के अनुसार, "ऑस्ट्रेलिया में ट्रैवलिंग पर लगे बैन के बावजूद वहां की सरकार भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर काफी सीरियस है। उन्हें पता है कि इस टूर से उनके क्रिकेट बोर्ड की वित्तिय स्थिति सुधर सकती है। ऐसे में इसे नकारा नहीं जा सकता।' वेबसाइट ने यह भी बताया कि सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) को अपनी सरकार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि "गवर्निंग बॉडी को उनके दृष्टिकोण के बारे में उत्साहजनक खबर मिली है।

बोर्ड के पास स्टॉफ को सैलरी देने के पैसे नहीं

कोरोना महामारी की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वित्तीय संकट से जूझ रहा है। बोर्ड के पास अपने स्टॉफ को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में जून के अंत तक अपने कर्मचारियों के लिए अस्थायी नौकरियों में मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सुपरमार्केट दिग्गज और अपने स्पॉन्सर में से एक वूलवर्थ से संपर्क किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने वूलवर्थ के सीईओ ब्रैड बंडूकी को लेटर लिखा है, वूलवर्थ उन संगठनों में से है, जिन्हें इस समय अधिक कर्मचारियों की जरूरत है। ऐसे में वह हमारे स्टॉफ को टंपरेरी जॉब उपलब्ध करवा सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk