कैनबरा (आइएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के एक सांसद एंड्र्यू हैस्टी ने गुरुवार को चीन की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर की नाजी शासन व्यवस्था से की है। इसपर ऑस्ट्रेलिया में चीन के दूतावास ने सांसद की आलोचना भी की है। दूतावास ने कहा है कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को नुकसान पहुंचेगा। हैस्टी ने गुरुवार को अखबार में छपी अपनी एक लेख में लिखा, 'पश्चिम के देशों ने सोचा था कि चीन में आर्थिक उदारीकरण स्वाभाविक रूप से लोकतांत्रिक सिस्टम अपना लेगा लेकिन यह वैसा ही साबित हुआ जैसा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय फ्रांस ने सोचा था कि लोहे और कंक्रीट से बनी मजबूत दीवारें उसे हिटलर की सेना के हमलों से बचा लेंगी।'

आर्टिकल 370 : पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर को लेकर बोरिस जॉनसन और प्रिंस सलमान को किया फोन

लेख में चीन की स्थिति को बताया है खराब

चीन की विस्तारवादी नीति को लेकर आशंका जताते हुए हैस्टी ने अपने लेख में मौजूदा स्थिति को ज्यादा खराब बताया है। बता दें कि हैस्टी सुरक्षा और खुफिया मामलों से जुड़ी संसदीय समिति के अध्यक्ष भी हैं। चीन द्वारा ऑस्ट्रेलिया में जासूसी कराने को लेकर दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव है। वहीं, इस मामले को लेकर भी विवाद शुरु हो गया है। चीन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'यह शांति, सहयोग और विकास के खिलाफ है, इससे चीन-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को नुकसान होगा।

International News inextlive from World News Desk