कानपुर। Auto Expo 2020 7 फरवरी से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। इस एग्जहिबिशन तक मेट्रो से सीधे पहुंचने के लिए लोग अब नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन में यात्रा कर सकते हैं। एनएमआरसी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ऑटो एक्सपो में जाने की चाह रखने वाले लोग सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सवार होकर इंडिया एक्सपो मार्ट के नजदीक स्थित नॉलेज पार्क-2 स्टेशन तक जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि व्यस्त समय में ऑटो एक्सपो तक पहुंचने के लिए हर छह मिनट पर मेट्रो मिलेगी और बाकी समय में लोग 7:30 मिनट पर वहां तक पहुंचने के लिए मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस तरह की व्यवस्था 7 से 12 फरवरी तक चलेगी।

Auto Expo 2020: भारत में कैसे और कब हुई ऑटो एक्‍सपो की शुरुआत

कुछ स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाने की तैयारी

बता दें कि एनएमआरसी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो शुरू कर चुका है। ऑटो एक्सपो के दौरान लोगों को खास सुविधाएं देने का एनएमआरसी द्वारा अब एक नया निर्णय लिया गया है। एनएमआरसी ने मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के साथ कनेक्टिविटी की योजना भी तैयार कर रखी है ताकि एक्सपो तक पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। लोगों की सहूलियत के लिए कुछ स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाने की तैयारी है। इसमें एक्सपो व मेट्रो ट्रेन से संबंधित जानकारी मिलेगी। इस वक्त इस लाइन पर व्यस्त समय में मेट्रो साढ़े सात मिनट और बाकी समय में 10 मिनट पर मिलती है।

मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर और पार्किंग की व्यवस्था

वहीं, ऑटो एक्सपो में जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए, एनएमआरसी तीन मेट्रो स्टेशनों जैसे सेक्टर 51, सेक्टर 137 और नॉलेज पार्क- II में टिकटों की बिक्री के लिए कुल छह काउंटर स्थापित कर रहा है। इन जगहों पर टिकट मिलने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा, गाड़ी से ऑटो एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए 10 मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इनमें सेक्टर 51, 76, 101, 81, 137, 142, नॉलेज पार्क-2, परी चौक, अलफा-1 एवं डेल्टा-1 स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, एनएमआरसी नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन पर 10 ई-रिक्शा भी तैनात करेगा, जो यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से ऑटो एक्सपो स्थल तक सिर्फ 10 रुपये किराए में पहुंचाएगा।

Business News inextlive from Business News Desk