कानपुर। Auto Expo 2020 के पहले दिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 8.25 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर अपनी इलेक्ट्रिक कार e-KUV100 लॉन्च किया है। यह कार लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक, ऑटो ट्रांसमिशन, फास्ट चार्ज और रिमोट कनेक्शन से लैस है। कंपनी के एमडी पवन गोयनका ने ऑटो एक्सपो में इस कार को लॉन्च करते कहा, 'महिंद्रा एंड महिंद्रा अब शून्य कचरे पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है। इसी उद्देश्य से यह कार लॉन्च किया गया है।' इसके अलावा कंपनी ने नए mStallion इंजन की भी घोषणा की जो mHawk सीरीज की जगह लेंगे। महिंद्रा ने कहा कि यह नया इंजन बेहतर होगा और जबरदस्त माइलेज भी देगा।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत कम रखने का किया था आग्रह

कंपनी ने पहले कहा था कि XUV300 का इलेक्ट्रिक संस्करण 2021 तक देश में उपलब्ध कराया जाएगा। गोयनका ने पिछले महीने कहा था कि जहां eKUV100 परिवहन क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, वहीं e-XUV300 को व्यक्तिगत कार खरीदने वाले सेगमेंट की ओर टारगेट किया जाएगा। गोयनका ने यह भी कहा था कि भारतीय सड़कों पर 22,000 महिंद्रा के ई-वाहन हैं, जिनमें तीन और चार पहिया दोनों वाहन शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि टाटा, एमजी और हुंडई जैसे निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक स्पेस में प्रवेश किया है और उनसे अनुरोध है कि वह ओरिजिनल इक्विपमेंट निर्माता मैनुफैक्चरर (ओईएम) शामिल हों व कीमतों को कम रखने के तरीकों की तलाश करते रहें ताकि इस टेक्नोलॉजी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।

Business News inextlive from Business News Desk