कानपुर। Auto Expo 2020 टाटा की नई कार ग्रेविटस की पहली तस्वीर सामने आ गई है। ऑटो एक्सपो के पहले दिन टाटा मोटर्स ने अपनी इस मोस्ट अवेंटिंग कार की पहली झलक प्रस्तुत की। एक्सपो में दिखाई गई कार का कलर और लुक दोनों ही काफी शानदार है। अगर आप एसयूवी कार चलाने का शौक रखते हैं तो यह पहली नजर में अापको आकर्षित कर जाएगी। हालांकि इस साल आप इस कार को खरीद नहीं सकते क्योंकि इसकी लाॅन्चिंग में अभी वक्त है। आइए पहले जान लेते हैं इस कार की खासियत के बारे में।

यह है इसकी खासियत

टाटा मोटर्स की मोस्ट पाॅपुलर कारों में शुमार हैरियर का अपग्रेड वर्जन ग्रेविटस में मिलेगा। यह कार सात सीटर है। सीट की एक पंक्ति और बढ़ाने के लिए टाटा ने कार की लंबाई में थोड़ा बदलाव किया है। यह थोड़ी लंबी है, हालांकि इसक व्हीलबेस हैरियर जैसा ही है। ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेविटस कार की छत को पीछे की तरफ थोड़ा ऊंचा किया गया है। इसके अलावा साइड विंडो को बड़ा करके सबसे पीछे बैठने वालो पैसेंजर्स को बड़ी सुविधा दी गई है।

लाइट से लेकर बंपर में बड़ा बदलाव

हैरियर और ग्रेविटस में एक बड़ा अंतर यह है कि, नई कार सात सीटर है तो इसमें पीछे की तरफ से पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। इसके अलावा ग्रेविटस में पीछे की तरफ लाइट की डिजाइन चेंज की गई है। इसमें ब्लैक कलर की पट्टी लगाई गई जो पिछे की लाइट क्लस्टर्स को थोड़ा अलग बनाती है। इसके अलावा कार का पिछला बंपर इसको यूनीक बनाता है। ग्रेविटस कार का कुछ हिस्सा हैरियर से मिलता-जुलता भी है, जैसे कि इसमें हेडलैंप, फ्रंट बंपर और टाटा ह्यूमैनिटी लाइन डिजाइन एक जैसा है। वहीं इंटीरियर डिजाइन भी लगभग एक जैसी ही है। इस SUV कार की कीमत 17 से 19 लाख के बीच हो सकती है और उम्मीद है कि यह इस साल के मध्य में लाॅन्च हो जाए।

Business News inextlive from Business News Desk