कानपुर। Auto Expo 2020 Online Tickets ऑटो एक्सपो आज से शुरु हो गया। निर्माता इस इवेंट में अपने नए और एडवांस्ड मॉडलों को प्रदर्शित करने के लिए कमर कस रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में दुनिया के विभिन्न हिस्सों के क्रिएटिव लोग एक दूसरे मिलते हैं और बातचीत करते हैं। इस साल के ऑटो एक्सपो में लगभग 90 से 100 गाड़ियां पेश की जाएंगी, जिनमें से कई हाईटेक इंजन और बदलाव के साथ उपलब्ध होंगी। इस साल ऑटो एक्सपो 7 फरवरी से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की सहायता से सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) द्वारा आयोजित किया गया है।

ऑटो एक्सपो के लिए कहां से खरीदें टिकट

जो लोग इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे टिकट खरीदने के लिए www.bookmyshow.com पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा में आईईएमएल बॉक्स ऑफिस जाकर भी ऑफलाइन टिकट खरीदा जा सकता है।

ऑटो एक्‍सपो 2018 में बॉलीवुड का जलवा, इस अंदाज में दिखे शाहरुख, सोनाक्षी-अक्षय भी पीछे नहीं

टिकटों की क्या है कीमत

ऑटो एक्सपो 2020 के टिकट 350 रुपये से लेकर 750 रुपये तक उपलब्ध हैं। बता दें कि सप्ताहांत में आम जनता के लिए टिकट की कीमत 475 रुपये है।

ऑटो एक्सपो का क्या है समय

इस साल के आयोजन का समय थोड़ा बदल दिया गया है। लोग सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं, सप्ताहांत (8 और 9 फरवरी) को, समय 11 बजे से रात 8 बजे तक होगा।

Business News inextlive from Business News Desk