उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सर्किट हाउस पहुंचकर रंजीत ओर बबीता को दिया आश्वासन

ALLAHABAD: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने जुड़ापुर हत्याकांड में बचे भाई रंजीत और बहन बबीता से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने दोनों को आश्वस्त किया किया कि किसी भी सूरत में आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। कानून अपना काम कर रहा है और हर हाल में उन्हें सजा मिलेगी। उन्होंने जांच में तेजी लाने का आश्ववासन भी दिया।

पुलिस की कार्रवाई ने संतुष्ट नहीं

रंजीत व बबीता ने मंत्री को बताया कि वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। घटना को बीते काफी दिन हो गए और अभी तक पुलिस ने क्या किया, यह कोई नहीं जानता। न ही अभी तक घटना का साफ तौर खुलासा किया गया और न ही हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। जिला और पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ कुछ करने की बजाय हमें ही कैद कर लिया है। मंत्री आश्वासन दिया कि जो भी अपराधी है, उसे सजा मिलेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोनों बच्चों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी से बात करेंगे।