नई दिल्ली (एएनआई)। इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन (आईओसी) द्वारा जारी एक प्राइज नोटिफिकेशन के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में करीब 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एटीएफ की कीमत 41,992.81 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है। पिछले महीने में दो बार एटीएफ में बढ़ोतरी की गई थी। 1 जून को एटीएफ कीमतों में 56.6 प्रतिशत या 12,126.75 रुपये प्रति किलो लीटर की रिकाॅर्ड बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद 16 जून को 5,494.5 प्रति किलो लीटर या 16.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। 1 जुलाई को एटीएफ में 7.5 प्रतिशत या 2,922.94 रुपये प्रति किलो लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
रसाई गैस भी महंगा, पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं
तेल कंपनियों ने रसाई गैस भी महंगा कर दिया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला नाॅन सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर बुधवार से एक रुपया महंगा हो गया है। अब एलपीजी का एक सिलेंडर ग्राहकों को 594 रुपये में मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 593 रुपये प्रति सिलेंडर थी। अन्य राज्यों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 4 रुपये तक बढ़ जाएगी। अलग-अलग राज्यों में वैट की दरें भिन्न-भिन्न होने की वजह से कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे पहले मंगलवार को भी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये है जबकि डीजल के रेट 80.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

Business News inextlive from Business News Desk