LUCKNOW:

राजधानी के अवध विहार क्षेत्र में बने अवध शिल्पग्राम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। गेट नंबर एक पर उन्होंने फीता काटा और फिर शिल्पग्राम में लगी प्रदर्शनी को देखा। मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री नितिन अग्रवाल, चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद थे। आइये आपको बताते हैं कि इस शिल्पग्राम की क्या है खासियत।

20 एकड़ बना है शिल्पग्राम

शहीद पथ के किनारे बना यह शिल्पग्राम एक ऐसा अत्याधुनिक क्षेत्र होगा, जहां शिल्पकार अपने हस्तनिर्मित व्यवसाय से एक ही स्थल पर सीधे जुड़ेंगे। दिल्ली हाट की तर्ज पर बनाया गया अवध शिल्प ग्राम लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित है, जो दिल्ली में चार एकड़ में बने हाट के मुकाबले काफी बड़ा है। अवध शिल्पग्राम का कलेवर विश्वस्तरीय है। इसमें शिल्पकारों के लिए लगभग 200 दुकानें और प्लेटफार्म और 50 वातानुकूलित दुकानों के साथ विभिन्न प्रदेशों के लिए स्टॉल, ऑडिटोरियम, एम्पीथियेटर, फूडकोर्ट, प्रदर्शनी हॉल, कैफिटेरिया और अन्य मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा होटल, कारीगरों के लिए डॉरमेटरी एवं रूम भी है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ.साथ सोलर लाइट का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। इस क्षेत्र को हरा.भरा बनाने के साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की गई है।