-सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

-बच्चों ने रोड पर निकलकर किया डेंगू के प्रति अवेयर

GORAKHPUR: मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज से सोमवार को डेंगू से बचाव के लिए अवेयरनेस रैली निकाली गई। सामाजिक संगठन विश फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के ज्वाइंट को-ऑर्डिनेशन में निकाली गई इस रैली को सीएमओ डॉ। एसके तिवारी ने बताया कि डेंगू में बचाव ही सबसे अधिक कारगर है। बचाव के लिए घर में या आसपास पानी जमा न होने दें, डेंगू फैलाने वाला मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है, इसलिए कूलर, फ्रिज के पीछे की ट्रे, पक्षियों के पानी पीने का बर्तन, फूलदान, टूटे हुए बर्तन, टायर इत्यादि में पानी इकट्ठा न होने दें। पानी से भरे बर्तनों व टंकियों आदि को ढक कर रखें। हर हफ्ते कूलर को खाली करके सूखा कर दें। यह मच्छर दिन के वक्त काटता है, इसलिए शारीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहने। खिड़की-दरवाजे बंद रखें व सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। उन्होंने विश फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस समय डेंगू की कार्यशाला को आयोजित करना बहुत आवश्यक है क्योंकि इस बीमारी के प्रकोप का यह अनुकूल समय है।

सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा सिर्फ प्लेटलेट का कम होना डेंगू नहीं है। बुखार होने पर नजदीकी हेल्थ सेंटर पर जाएं। डेंगू से डरने की नहीं, बल्कि बचने और लड़ने की जरूरत है। इसके बाद सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पोस्टर, बैनर लेकर रैली में शामिल 250 विद्यार्थियों ने डेंगू से बचाव के लिए जल जमाव न होने देने तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। रैली एमएसआई से निकलकर बक्शीपुर, नखास चौक, कोतवाली, जुबिली चौक होते हुए कॉलेज पर आकर खत्म हुई। इस दौरान एसीएमओ डॉ। आईवी विश्वकर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ। एके पांडेय, मंडलीय कीट विज्ञानी डॉ। वीके श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी, उपसभापति नगर निगम जीतेन्द्र सैनी, पार्षद जियाउल इस्लाम, शुभांकर बिस्वास, विश फाउंडेशन के परियोजना निदेशक डॉ गुलफाम अहमद हाश्मी, प्रोग्राम मैनेजर अंजुम गुलवेज, एमएसआई इंटर कॉलेज के उपप्रबंधक महमूद सईद, प्रिंसिपल जफर अहमद खान सहित स्कूल के टीचर्स शामिल हुए।