पुलिस लाइंस से डीआईजी ने किया यातायात माह का शुभारंभ, पब्लिक को किया आगाह, नियम फॉलो करें

PRAYAGRAJ: इस पूरे महीने वाहन चालकों को नाके-नाके पर चालान के टेंशन से होकर गुजरना पड़ेगा। क्योंकि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ पूरे माह अभियान चलेगा। यातायात माह के तहत चलाए जाने वाले इस अभियान में सिविल व ट्रैफिक पुलिस मिलकर चेकिंग करेगी। शुक्रवार को पुलिस लाइंस से डीआईजी कवीन्द्र ने प्रताप सिंह ने यातायात माह की शुरुआत करते हुए ये बातें कही। उन्होंने पब्लिक से आग्रह किया कि वे नियमों का पालन करें।

निकाली गई जागरूकता रैली

पुलिस लाइंस में यातायात माह की शुरुआत करते हुए डीआईजी ने कहा कि घर से निकलने के पहले यह सुनिश्चित कर लें कि ट्रैफिक रूल्स को नहीं तोड़ना है। बाइक से निकलें तो साथ में हेलमेट जरूर रखें। कार से हैं तो सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। पुलिस लाइंस से ट्रैफिक पुलिस द्वारा निकाली गयी यातायात माह जागरुकता रैली म्योहाल चौराहे से होते हुए सुभाष चौराहा सिविल लाइंस, हनुमान मंदिर से सिविल लाइंस में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, एएसपी अमित कुमार आनन्द सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन रंजन त्रिपाठी ने किया।