1247

किराएदारों का जिले में भर में अभी तक किया गया है वेरिफिकेशन

700

किराएदारों का नगर क्षेत्र में किया गया वेरिफिकेशन

341

किराएदारों का वेरिफिकेशन हुआ गंगापार एरिया में

206

किराएदार सत्यापित किए गए यमुनापार एरिया में

39

थानों की पुलिस किराएदार वेरिफिकेशन का कर रही काम

-शहर से गांव और होटल से लॉज तक किराएदारों के वेरिफिकेशन में जुटी पुलिस पुलिस

-श्रीराम जन्म भूमि/ बाबरी मस्जिद के संभावित फैसले को लेकर सुरक्षा के किए जा रहे प्रबंध

<क्ख्ब्7

किराएदारों का जिले में भर में अभी तक किया गया है वेरिफिकेशन

700

किराएदारों का नगर क्षेत्र में किया गया वेरिफिकेशन

फ्ब्क्

किराएदारों का वेरिफिकेशन हुआ गंगापार एरिया में

ख्0म्

किराएदार सत्यापित किए गए यमुनापार एरिया में

फ्9

थानों की पुलिस किराएदार वेरिफिकेशन का कर रही काम

-शहर से गांव और होटल से लॉज तक किराएदारों के वेरिफिकेशन में जुटी पुलिस पुलिस

-श्रीराम जन्म भूमि/ बाबरी मस्जिद के संभावित फैसले को लेकर सुरक्षा के किए जा रहे प्रबंध

PRAYAGRAJ: PRAYAGRAJ: श्रीराम जन्म भूमि/ बाबरी मस्जिद पर आने वाले संभावित फैसले को लेकर टाइट सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले भर की पुलिस किराएदारों के वेरिफिकेशन में जुटी है। लोगों के घर से लेकर होटल, लॉज, धर्मशाला तक में रहने वालों की सख्ती से पड़ताल की जा रही है। अभी तक जिले में कुल क्ख्ब्7 किराएदारों का सत्यापन किया गया है। पुलिस सत्यापन के दौरान किराए पर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों का ब्योरा खंगाल रही है। जिले के टॉप अधिकारी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं।

मोबाइल नंबर भी खंगाल रही पुलिस

किराएदार सत्यापन में जुटी पुलिस को कई मानक दिए गए हैं। पुलिस को इनमें से हर बिंदु पर छानबीन करनी है। पुलिस किराएदार का पूरा पता, मोबाइल नंबर और किराए पर रहने का उद्देश्य पूछ रही है। वहीं मोहल्ले व आसपास के लोगों से किराएदार की एक्टिविटी की भी जांच की जा रही है। किराएदार किस सरकारी विभाग या प्राइवेट संस्था में नौकरी करता है। खुद का व्यापार है तो किस चीज का और ऑफिस या दुकान कहां पर है? इस तरह की तमाम डिटेल्स जुटाई जा रही हैं।

बाक्स

यहां रजिस्टर खोलेगा पोल

होटल, लॉज व धर्मशाला में मौजूद रजिस्टर पर ठहरने वालों का ब्योरा अंकित है कि नहीं। साथ ही आधार कार्ड, पैनकार्ड, वोटर आईडी सहित रजिस्टर में मोबाइल नंबर के साथ जिले में आने के उद्देश्य भी अंकित होना चाहिए। चेकिंग में यदि रजिस्टर पर ये सारी चीजें न मिलने पर होटल, लॉज व धर्मशाला को नोटिस देने का आदेश है। दिए गए समय के बाद री-चेकिंग के भी निर्देश हैं। दोबारा की जाने वाली चेकिंग में सुधार न मिलने पर तत्काल प्रतिष्ठान के मालिक या मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश हैं।

बाक्स

सोशल मीडिया पर है नजर

-श्रीराम जन्म भूमि/ बाबरी मस्जिद पर आने वाले फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट्स भी चेक हो रही हैं।

-अफवाह फैलाने वाली पोस्ट की एसएसपी मीडिया सेल बराबर चेकिंग कर रही है। इसके लिए चार जवान लगाए गए हैं।

-धर्म व समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट करने वालों की डिटेल खंगाल कर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

-ऐसी पोस्ट, जिससे समाज की एकता, शांति व्यवस्था या धार्मिक भावनाएं प्रभावित होती हैं उन पर खास नजर है।

-इस तरह के पोस्ट करने वाले आधा दर्जन लोगों की छानबीन करने के बाद विभिन्न थानों रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बाक्स

इन पोस्ट्स पर रिपोर्ट दर्ज

करेली थाने में शुक्रवार को सैय्यद जारा नकवी को फेसबुक पर अल्लाह के बारे में कमेंट करते हुए पोस्ट करना महंगा पड़ा। एआईएमआईएम प्रयागराज के जिलाध्यक्ष मो। शाह आलम की तहरीर पर पुलिस ने सैय्यद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। अब इनकी फेसबुक आईडी बंद कराने का प्रॉसेस शुरू हो गया है। आरोप है कि इनके द्वारा की गई पोस्ट धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। किराएदार वेरिफिकेशन के काम में सभी थानों की पुलिस को लगाया गया है। इसकी बराबर मानीटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर किए जाने वाले धार्मिक पोस्ट की मॉनीटरिंग के भी इंतजाम किए गए हैं।

-सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी प्रयागराज