अयोध्या (आईएएनएस)27 वर्षों के बाद, चैत्र नवरात्र (25 मार्च से 3 अप्रैल तक) के एक दिन पहले, 24 मार्च से फाइबर संरचना वाले मंदिर में पीठासीन देवता रामलला विराजमान को रखा जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में फाइबर-स्ट्रक्चर मंदिर बन रहा है। राय ने कहा कि ट्रस्ट की दूसरी बैठक 4 अप्रैल को अयोध्या में होगी। शनिवार को राय ने ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट एके झा और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

संरक्षण के लिए सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार

राय ने कहा कि अयोध्या में फाइबर-स्ट्रक्चर मंदिर के निर्माण और मंदिर परिसर के भीतर इसके संरक्षण के लिए सुरक्षा एजेंसियां जिम्मेदार होंगी। ट्रस्ट के कार्यालय परिसर को भी अंतिम रूप दे दिया गया है, राय ने कहा कि यह मंदिर के प्रवेश द्वार के चेक-पॉइंट के पास स्थित होगा। पहली बार, 20 फरवरी और 5 मार्च के बीच एकत्र की गई राशि खाते में जमा की गई थी। ट्रस्ट के खाते की देखरेख के लिए अधिकृत अधिकारी डॉ. अनिल मिश्रा के अनुसार, आठ लाख रुपये की राशि को गुरुवार और शुक्रवार को देय लेखांकन के बाद ट्रस्ट के एसबीआई खाते में जमा किया गया था।

National News inextlive from India News Desk