मुंबई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में आज शनिवार को शिवसेना संतों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयाेध्या नगरी जय श्री राम के नारों से गूंज रही है। खास बात तो यह है कि आज यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी पहुंच रहे हैं।  

उद्धव ठाकरे का आज की योजना

* उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।

* हवाई यात्रा के जरिए पूरा परिवार दोपहर करीब दो बजे फैजाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगा।

* इसके बाद लक्ष्मण किले में आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे।  

* शाम के समय उद्धव ठाकरे सरयू नदी के तट पर 'महा-आरती' करेंगे।

 

25 नंवबर का ये है प्लान

* अगले दिन रविवार की सुबह उद्धव ठाकरे स्थानीय पार्टी के नेताओं, संतों और साधुओं के साथ राम लल्ला के दर्शन के लिए जाएंगे।

* इसके बाद मीडिया और जनता के साथ बातचीत करेंगे।

* यहां सार्वजनिक रैली अभी तक फाइनल नहीं हुई है।

विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा का आयोजन

उद्धव ठाकरे एक कलश में शिवनेरी किले से एक कलश में मिट्टी भर अयोध्या लेकर आएंगे। वहीं  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के संत आशीर्वाद कार्यक्रम और विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा से अयोध्या किले में तब्दील हो गई हैै। तमाम केंद्रीय व प्रदेश की खुफिया एजेंसियां भी अपनी पैनी नजर  गड़ाए हुए हैं। अयोध्या में तमाम संवेदनशील महत्वपूर्ण जगहों पर बैरिकेडिंग कर हथियारबंद पुलिसकर्मी  तैनात किए गए हैं।

अयाेध्या : छावनी में तब्दील हुई रामनगरी, भक्त जुटे, अफसर डटे

अयोध्या विवाद में नए उबाल की तैयारी

National News inextlive from India News Desk