ALLAHABAD: नगर विकास मंत्री आजम खान मंडे को शहर में थे। लूकरगंज एरिया में स्थित पूर्व महाधिवक्ता के निवास पर वह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अपने दिल की भड़ास निकालते हुए चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधा। आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। आजम ने कहा कि चुनाव आयोग को मैं नहीं अमित शाह जैसे लोग पसंद हैं। इसलिए मुझ पर पाबन्दी लगायी गई है। आजादी के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है की आयोग ने किसी नेता की जुबान बंद की है। कई ऐसे नेता है जो लगातार जहरीले बोल बोल रहे हैं लेकिन, चुनाव आयोग ने सिर्फ आज़म खान पर पाबंदी लगाई है। कारगिल मुद्दे पर दिए गए अपने विविादित बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने सेना में एक नए रेजीमेंट की भी बनाने की बात कही। आजम ने उम्मीद जताई कि देश में इस बार थर्ड फ्रंट की सरकार बनेगी और मुलायम सिंह पीएम होंगे। उनके मुताबिक मुलायम देश के पीएम नहीं बने तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।