संभल जायें सुपरपावर देश

अमेरिका रूस जैसे सुपरपॉवर कहे जाने वाले देशों का संभलने की नसीहत देते हुए उत्तसर प्रदेश की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर पेरिस हमले पर विवादित बयान दिया हे। आजम खान कर तो रहे थे पेरिस पर हुए आतंकी हमले की निंदा पर उनका बयान कुछ इस तरह था कि ये एक्शन का रिएक्शन है। आजम का मानना है कि रिएक्शन कहां से हो रहा है ये सुपरपावर देशों को सोचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे ही रिएक्शन होते रहे तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

यूरोपीय देशों ने मिडिल ईस्ट को किया तबाह तो आतंकियों ने दिया जवाब

आजम ने ये भी कहा कि तेल के लिए अमेरिका और रूस ने पूरे मिडिल ईस्ट को तबाह कर दिया। ये उसी का रिएक्शन है। उन्होंने आगे कहा कि तबाह हुए देशों के कुओं के तेल से अमेरिका और यूरोप रोशन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास तय करेगा कि बड़ा आंतकवादी कौन है और कौन नहीं।

चौतरफा निंदा के बाद बोले तोड़ मरोड़ कर सामने रखा बयान

इसके बाद चारों तरफ से आजम की निंदा होने लगी बीजेपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि ऐसे बयानों पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव को रोक लगाना चाहिए। वहीं कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने भी आजम के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आजम खान को अपने बयानों को अपने अंदर रखें क्योंकि उनके बयानों से समाज में गलत संदेश जाता है। इसके बाद आजम बैक फुट पर आ गए और अब उन्हों ने कहा कि उनके बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है उन्होंने तो केवल हादसे की निंदा की थी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk