कानपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खान इन दिनों धोखाधड़ी के एक मामले में सीतापुर जेल में बंद है। उनके साथ ही उनकी पत्नी और बेटे को भी जेल भेजा गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक जालसाजी के मामले सुनवाई के लिए आज आजम खान को सीतापुर जेल से रामपुर लाया जा रहा है। इस दाैरान सांसद आजम खान का आरोप है कि उनके साथ किया जा रहा है व्यवहार ठीक नही है। उन्हें एकदम आतंकवादियों जैसा ट्रीट किया जा रहा है।

फोर्जरी के एक मामले में कोर्ट में सरेंडर किया

बता दें कि बीते बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता ने उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम समेत फोर्जरी के एक मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था। अदालत ने जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए दो मार्च की तारीख लगाते हुए जेल भेजने के आदेश दिए थे। इसके बाद आजम खान उनकी पत्नी व बेटे को बृहस्पतिवार की सुबह सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। सांसद आजम के खिलाफ अदालतों और थानों में 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर गए जेल
सांसद आजम खान को बेटे अब्दुल्ला के दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के मामले में परिवार समेत को जेल जाना पड़ा है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने चार जनवरी, 2019 को गंज कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा कराया था। आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला के दो-दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाए गए हैं। एक प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से और दूसरा लखनऊ के अस्पताल से जारी किया गया जो कि कानूनन गलत है।

National News inextlive from India News Desk