74 हजार अभ्यर्थी देंगे मेरठ से बीएड का एंट्रेंस एग्जाम

45 मिनट पहले पहुंचना होगा सेंटर पर

2 गुना हैं पिछले साल से अभ्यर्थी

11 की जगह अब 15 अप्रैल से प्रस्तावित किया गया एंट्रेस एग्जाम

पहली पाली

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे

दूसरी पाली

दो से शाम पांच बजे तक

Meerut . बीएड एग्जाम लोकसभा चुनाव के चलते 11 की जगह अब 15 अप्रैल से प्रस्तावित किया गया है. बीएड प्रवेश परीक्षा में किसी तरह की भी कमी यूनिवर्सिटी नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए रुहेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एग्जाम को लेकर सभी जगह सेंटर भी तय हो गए हैं, वही मेरठ में भी 98 सेंटर पर एग्जाम करना तय हो गया है.

दो पालियों में होगा एग्जाम

बीएड एंट्रेस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को पेपर शुरु होने से 45 मिनट पहले ही सेंटर्स पर पहुंचना होगा. मेरठ व गाजियाबाद में स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है, इस बार 74 हजार अभ्यर्थी होंगे, जो पिछले साल 37 हजार 500 थे. जिसके चलते इस बार सेंटर भी अधिक बनाए गए है. मेरठ में एग्जाम सेंटर की संख्या 98 है. वहीं, स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे. बीएड एंट्रेस के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं, इस साल बीएड एंट्रेंस कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विवि बरेली के पास हैं, पूर्व में एंट्रेंस 11 अप्रैल को प्रस्तावित था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते ये 15 को प्रस्तावित है. आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए अकेले मेरठ में 98 केंद्र बनाने पड़े हैं. ऐसे में शहर के अधिकांश इंटर व डिग्री कॉलेजों के बीएड एग्जाम की पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक है एवं दूसरी पाली दो से शाम पांच बजे तक है.

ये न लेकर जाए

- ट्रांसपेरेंट पाउच लेकर जाएं.

- किसी तरह के गैजेट्स लेकर भी परीक्षा हॉल में न जाएं.

- जूतों की जगह चप्पल पहनकर ही जाएं.

- अपनी पानी की बोतल साथ लेकर जाएं.

- किसी भी तरह का कागज या बुक लेकर न जाएं.

- परीक्षा से 45 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचें.

- अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं.