- आठ अप्रैल से वेबसाइट पर अपलोड होंगे प्रवेश पत्र

- आरयू ने तैयारी की तेज, दिए निर्देश

बरेली : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2019 प्रदेश के 15 जिलों में बनाएं गए केंद्रों पर होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आठ अप्रैल से वेबसाइट से अपलोड होने शुरू हो जाएंगे. दागी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे.

कॉलेजों को सख्त निर्देश

परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार आरयू को मिली है. आरयू प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है. जिसमें पहले से डिबार या नकल के लिए बदनाम कॉलेजों को छोड़कर केंद्र बनाने की तैयारी में अफसर लगे हैं. इस संबंध में कॉलेजों को सख्त निर्देश भी जारी किए हैं.

परीक्षा केंद्र से 200 मीटर पर धारा 144 लागू

शासन भी बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर गंभीर है. जिन जिलों में परीक्षा होने वाली है उनके डीएम को नोडल अधिकारी बनाया है. यातायात व सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए एसएसपी को निर्देश दिए हैं. केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. डीएम की ओर से क्लास वन अधिकारियों को केंद्र प्रभारी बनाया जाएगा. जिनकी जिम्मेदारी परीक्षा सामग्री को कोषागार में सुरक्षित रखने तथा केंद्रों तक पहुंचाने की रहेगी. वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सचल दलों का गठन भी करना होगा.