तीन दिवसीय बैकस्टेज थिएटर फेस्टिवल का हुआ आगाज

एनसीजेडसीसी में पहले दिन नाटक 'तीस मार खां' का किया गया मंचन

ALLAHABAD: संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और बैकस्टेज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को तीन दिवसीय बैकस्टेज थिएटर फेस्टिवल का आगाज हुआ। पहले दिन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सभागार में प्रवीण शेखर निर्देशित नाटक 'तीस मार खां' का मंचन किया गया। नाट्य प्रस्तुति मिग्युल डी सर्वातेस के कालजयी स्पेनिश उपन्यास 'दोन किहोते' पर आधारित थी।

समय के साथ बदलना जरूरी

कलाकारों ने दिखाया कि बिना जमीनी सच्चाई जाने और परिवर्तनों को अपनाए दुनिया जीतने का ख्वाब बिखर जाता है। दुनिया बदल रही थी लेकिन दोन किहोते नहीं बदला। उसके सपनों में राजाओं की गाथाएं भरी पड़ी थीं, जिनका कोई आधार नहीं था।

निकला दुनिया जीतने

कल कारखाने और आम आदमी दोन किहोते को दैत्याकार लगते हैं। तब वह पुराने हथियारों और मरीयल से घोड़े के साथ निकल पड़ता है दुनिया को जीतने। लेकिन उसका सपना अधूरा रह जाता है। मंच पर सतीश तिवारी, आशुतोष चंदन, सिद्धार्थ पाल, अनुवर्तिका सोमवंशी व आरोही सिंह ने सशक्त अभिनय किया।