मीरापुर क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से गायब रुपए की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को साठगांठ होने की आशंका, खामोश हैं बैंक के जिम्मेदार

ALLAHABAD: मीरापुर क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से गायब 23 लाख 70 हजार रुपए की जांच अतरसुइया पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस व एटीएम में रुपए लोड करने वाली एजेंसी के अफसरों ने एटीएम बूथ के ठीक सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी से कुछ तस्वीरें जुटाई है। जिस एटीएम का यह मामला है वह 29 जुलाई खराब पड़ा था। बावजूद इसके एजेंसी के कर्मचारी उसमें रुपए डालते रहे। जानकारी होने के बाद भी बैंक के जिम्मेदारों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। ऐसे में जांच कर रही पुलिस मामले को साठगांठ भी मान कर चल रही है। मामले में बैंक के जिम्मेदार खामोशी अख्तियार कर लिए हैं।

कई एंगल पर काम कर रही पुलिस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेकुरीट्रांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी शहर के कई बैंकों के एटीएम में रुपए डालने का काम करती है। मीरापुर स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में यही एजेंसी रुपए डालने का काम करती है। एजेंसी के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने अतरसुइया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रुपये लोडिंग के समय 23 लाख 70 हजार रुपए गायब कर दिए गए। काम एजेंसी के दिलीप निषाद पुत्र रोशन लाल निवासी अतरसुइया और जय सिंह पुत्र बालकृष्ण निवासी सीतापुर चित्रकूट करते थे। एटीएम का पासवर्ड दोनों के पास था। अगस्त से सितंबर के बीच एटीएम में कैस लोडिंग के वक्त लाखों रुपए गायब किए गए। दर्ज रिपोर्ट में यही दोनों नामजद किए गए हैं। एजेंसी के इंजीनियर ने मशीन खोली तो उसमें कैश नहीं थे। इस वक्त केयरटेकर जफर खाना नाश्ता करने गया हुआ था। एजेंसी के अफसरों की मानें तो दोनों कस्टोडियन फरार हैं। हालांकि पुलिस ने कस्टोडियनों से पूछताछ की तो साफ हुआ कि वह ड्यूटी पर लगातार हैं। वह अपनी मौजूदगी का प्रमाण भी दे रहे हैं।