खराब प्रदर्शन ने कम की सेलरी

एयरटेल फाउंडर सुनील मित्तल की सेलरी में 45 लाख रुपये की कमी आई है. गौरतलब है कि मित्तल की वार्षिक सेलरी का कुछ हिस्सा उनकी परफॉर्मेंस पर आधारित रहता है. इसलिए जिस साल मित्तल की परफॉर्मेंस उम्दा रहती है उनके सालाना वेतन में वृद्धि दर्ज की जाती है. इसके विपरीत परफॉर्मेंस खराब रहने पर यह वेतन कम हो जाता है. कंपनी ने हाल ही में सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत की है जिसमें यह बात सामने आई है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में मित्तल की सालाना सेलरी 23.84 करोड़ रुपये रही थी. इसके पहले वित्तवर्ष में यह सेलरी 24.33

रही थी. गौरतलब है कि 2013-14 के तीसरे क्वार्टर से कंपनी के फाइनेंशियल आउटपुट्स

ने अच्छे संकेत देने शुरू कर दिए थे.

कंपनी से निदेशकों को बांटे करोड़ो रुपये

एयरटेल ने अपने निदेशकों को करोड़ों रुपये के वेतन से नवाजा है. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने निदेशकों को कुल 35.84 करोड़ रुपये का वेतन मिला है. इस राशि में सुनील मित्तल का वेतन भी शामिल है.

गौरतलब है कि मित्तल को मिला वेतन निदेशकों का लगभग दुगना है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk