कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bade Miyan Chote Miyan OTT Release: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की लास्ट फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स के बाद अब अपने ओटीटी स्ट्रीम के लिए तैयार है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अब आप अपने घर के कंफर्ट पर देख पाएंगे। जी हां, भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ ज्यादा कमाल न कर पाई हो। लेकिन, अब सिर्फ एक हफ्ते बाद यानी 6 जून को ये फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।

कब और कहां होगी रिलीज?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म ओटीटी प्लैटफार्म नेटफ्लिक्स पर अपकमिंग 6 जून 2024 को रिलीज होगी। थिएटर्स में इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। जबकि नेटफ्लिक्स पर अब तक इसके सिर्फ हिन्दी में ही स्ट्रीम होने की जानकारी है।

क्या रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
भले ही ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई। लेकिन, फिल्म को इसका कोई फायदा नहीं मिला। सैल्कनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। बड़े बजट वाली इस फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने वर्ल्ड वाइड 111.42 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं बात करें देशभर आए कलेक्शन की तो इसने सिर्फ 65.89 करोड़ की ही कमाई की। 5 हफ्तों तक थिएटर्स में लगने के बाद भी फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करने में नाकाम रही।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk