मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर से लूट का प्रयास विफल

पिस्टलधारी बदमाशों को प्रोफेसर ने ईट से दौड़ा लिया

Meerut। बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से एक प्रोफेसर पर पिस्टल तानी तो प्रोफेसर हाथ में ईंट लेकर दौड़ पड़े, जिससे बदमाश उल्टे पैर भाग निकले। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फुटेज के जरिए बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी।

ये है मामला

शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक निवासी डॉ। विनय शर्मा पुत्र जेपी शर्मा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। शुक्रवार को वे ई-रिक्शा से एल-ब्लॉक पुल पर उतरकर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी। एक बदमाश उनसे बैग छीनने का प्रयास करने लगा तो डॉ। विनय ने पास में ही बन रहे मकान से ईंट उठाई और बदमाश की तरफ दौड़ पड़े। प्रोफेसर का हौंसला देख बदमाशों के होश उड़ गए और वे बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

कैमरे में कैद हुए बदमाश

शोर मचाने पर कॉलोनी के काफी लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाश फुटेज में कैद मिले। बदमाश स्प्लेंडर बाइक पर थे। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि पीछे बैठा बदमाश बेनकाब था।