-उत्सव डोली को देखने उमड़ा सैलाब

-शिव मुख के दर्शन होते हैं रुद्रनाथ में

DEHRADUN : चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट क्8 मई संडे यानी आज सुबह पांच बजे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। सैटरडे को उत्सव डोली रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। यात्रा में सैकड़ों भक्तों का सैलाब देखने उमड़ पड़ा। समुद्र तल से ख्ख्8म् मीटर की ऊंचाई पर स्थित भगवान रुद्रनाथ की तीर्थ यात्रा पंचकेदारों में सबसे दुर्गम मानी जाती है।

देश दुनिया से पहुंचते हैं श्रद्धालु

पौराणिक मान्यताएं हैं कि यह देश का एक मात्र मंदिर है जहां शिव के मुख के दर्शन होते हैं। भगवान रुद्रनाथ के दर्शनों के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु पहुंचते हैं। गोपेश्वर से फ् किलोमीटर सगर तक चोपता मोटर मार्ग का सफर करने के बाद करीब क्म् किमी की पैदल यात्रा के बाद रुद्रनाथ तक पहुंचने के दर्शन हो पाते हैं। वहीं, पंच केदारों में शामिल द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट खुलने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट ख्क् मई को खुलने की तिथि निर्धारित है।