>DEHRADUN : श्री बद्रीनाथ धाम में पुजारियों, कर्मचारियों व स्वयं सेवकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बताया गया कि अब तक सिर्फ मुख्य पुजारी (रावल), धर्माधिकारी, भीतरी बड़वा, डिमरी पुजारी के साथ भोगमंडी में राजभोग बनाने वाले हक हकूकधारी ही धोती में नजर आते थे, लेकिन इस बार मंदिर समिति के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयं सेवकों और भगवान की आरती बनाने वाले घडि़या व अधिकारियों के लिए भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। टेंपल कमेटी के सीईओ बीडी सिंह के मुताबिक कर्मचारी, स्वयंसेवकों को धोती में काम करने की बेहतर परंपरा है।